लंबे समय तक खतरे से बचते रहना उस खतरे से भी ज्यादा खतरनाक है | इसलिए अपनी चुनोतियों से पीछे न हटे-
हेलन कलर
नकारात्मक भावनाओ से लड़े नहीं बल्कि उसे नज़रअंदाज़ करे |
इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन virat kohali कहते है की मे हमेशा ऐसा इंसान रहा हु की अपनी टीम की जीत दिलाने मे म गर्व महसूस करता हु | जीवन के मुशकील वक्त मे मुझे सिखाया है की अगर समय मुसकिल है तो उससे लड़ सकता हु | मुसकीले आपको सख्त बनती है मे बचपन मे लोगो के साथ खेलता था |
जिससे मेरे अंडर लड़ने की भावना पहले से ही मौजूद थी प्रतियोगिता आपको आगे बढ़ाने से आफ्नै मदद करती है मे मेदान पर अपना 100 प्रतिशत देता हु और नतीजो पर बाद मे सोचता हु लेकिन मुझे यह नहीं लगना चाहिए की मेने कोशिश नहीं की | इंडियन क्रिकेट टीम मे कैप्टन विराट कोहली ने एक पॉडकास्ट मे यह बात साझा की -
की जीवन मे चमत्कार हो सकता है -
आप जो करना चाहते है उसे अपनी कल्पना मे खोले देखे की उसे संबन्धित दुनिया मे क्या कुछ हो रहा है | इससे आपमे विश्वास बदेगा | जब इंसान ठान ले की कुछ खास किया जा सकता है तो जीवन मे चमत्कार हो सकता है |
अपने जुनून को पहचानिए -
अब हम यह पता कर लेते है की क्या करना चाहते है तो जादू की तरह होता है जब आपमे उसके लिए उत्साह पेदा होता है तो फिर सफलता मिलती है तो आपमे खुश हो जाते है |
बीता वक्त बहुत काम का है -
जब हम पीछे मुड़कर सबसे मुश्किल वक्त को देखते है तो यह एहसास होता है की हम उस दोर से गुजरे है जिससे समझ सकते है की कठिनाइया क्या होती है उस गलतियों को सुधार कर हम जीवन मे आगे बढ़ सकते है |
अगर आपको रोज एक मजबूत नकारात्मक्तासे लड़ना पड़ रहा है तो अच्छा है की उन पर dyan देना बंद कर दे उन भावनाओ से आप जितना लड़ेगे वे उतनी ही ज्यादा मजबूत होती जाएगी |
तो फ़्रेंड्स मुझे आशा है की विराट कोहली की यह बाते आपको अच्छी लगी होगी और आप इन्हे अपने जीवन मे उतारेगे |