एक कहानी जो आपको जीवन की सचाई बताएगी ,’’दुनिया में सबसे ऊँचे है -Teach About Success

Satya Pal
0


sandeep maheshwari best motivational story in hindi



बेस्ट life changing स्टोरी इन हिंदी  


एक बार की बात है जब एक इंसान जो किअपनी जिन्दगी से थका हारा था, और वो हर बार अपने आप को कोसता था की में इतना गरीब क्यों हो , और लोग मेरे से ज्यादा सुखी क्यों है | वह जब भी सुबह अपने पहाड़ काटने के काम जाता तो हमेशा कहता की मेरे पास सब कुछ क्यों नहीं है , लेकिन एक दिन शाम को वह अपने हर आ रहा था तो सामने एक बड़ा सा घर देखा और फिर से वही बाते करने लगा |


लेकिन उसी शाम को इश्वर ने उसका जवाब भी दे दिया , जब वह गहरी  नींद में सो रहा था तब उसे एक सपना आया और उससे देखा की वह सड़क पर कचरा साफ़ कर अहा है ,और उसके सामने से एक बड़े नेता की रैली निकल रही थी | लेकिन वह फिर से अपने आदत के अनुशार कहने लगा की काश में भी इसके जैसे नेता होता , इसके पास तो किसी भी चीज की कमी नहीं है , उसने यह सोचा तो वह पलक झपकते ही उस नेता की जगह जा पहुंचा ,यह देख वह बहुत खुस हुआ और यही रहने की इच्छा जताने लगा , लेकिन थोड़ी ही देर बाद गर्मी बहुत ज्यादा बढ़  गयी , और वह चकराकर वही गिर पडा | 


Sandeep maheshwari best motivational story in hindi


फिर उससे यह इच्छा जताई की यह सूरज तो इस नेता  से भी बड़ा है काश में सूरज बन जाऊ , उसने जब यह कहा तो पलक झपकते ही वह सूरज की जगह जा पहुंचा ,और यह देख वह बड़ा खुस हुआ ,और वही रहने लगा , लेकिन थोड़ी हीदर बाद उस सूरज के सामने बहुत से बादल आ गए और उस सूरज को पूरी तरह से धक् लिया , जिससे वह निराश हुआ और बदल बनाने की इच्छा जताई , इस बार वह फिर से वही हुआ और बड़ा बन गया और उसे सबसे ताकतवर समझने लगा | 


लेकिन थोड़ी ही देर बाद एक हवा के झोके ने बादल को अपने साथ उड़ा ले गया , और उससे फिर से इच्छा जताई और हवा बन गया , और बड़े ही आराम से उड़ने लगा और सोचने लगा की हवा ही सबसे ताकतवर है अब में वही रहूँगा | लेकिन थोड़ी ही देर बाद उस बादल के रास्ते में एक बड़ा सा पहाड़ आ गया , उसने अपना पूरा जोर निकाल लिया लेकिन वह उस पहाड़ को नहीं हिला पाया | 


अब उसने एक बार फिर से इच्छा जताई और इस बार वह पहाड़ बन गया , लेकिन इस बार भी पहले के जैसे हुआ और , क्यों की उस पहाड़ पर एक इंसान अपने हथियारों से उस पहाड़ को काटने में लगा है , लेकिन इस बार उसकी तरकीब काम नहीं आई और वह दर्द से तड़पने लगा , लेकिन वह कुछ नहीं कर सकता है ,  और देखते ही देखते उसकी नींद टूटी और उसने अपना चेहरा शीशे में देखा , और सोचा की वह इंसान तो में ही था | यानी की म ही सबसे अच्छा हु यह सोच कर वह फिर से सो गया और सुबह उठ कर वह एक मामूली इंसान के जैसे और बड़े जोश से अपने काम पर जाने लगा , और बाद में फिर कभी भी दूसरो के जैसे बनने की इच्छा नहीं जताई |


Moral- 


इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है की हमें कभी भी किसी हो देखा देखि नहिकरनी चाहिए , क्यों भगवान् में हम सब को कोई ना कोई ताकत जरुर दी है और वही हमारे लियी काफी होती है |



इन्हें भी देखे -


कुछ महान कहानिया जो सफलता से पहले असफलता की कहानिया थी |

लोकदेवता बाबा रामदेव जी का जीवन परिचय |

एक अच्छी किताब का चुनाव कैसे करे |


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)