.jpg)
best motivational story in hindi with moral
एक बार की बात है जब मिचेल नाम का एक आदमी जिसे तीतरों को खिलाना बहुत अच्छा लगता था , इसी लिए एक दिन वह बाज़ार जाता है और एक दूकान जहा पर जानवरों को बेचा जाता है वह पर एक तितर लेने की मांग करने लगा | दुकानदार बहुत खुस हो जाता है और बहुत से तीतरों को दिखाता है |
मिचेल को उनमे से कोई सा भी तितर पसंद नहीं आया , क्यों की सभी एक जैसे थे , और लेकिन उन में कोई भी ख़ास बात नहीं थी , तभी दुकानदार में मिचेल को एक और तितर दिखाया और कहने लगा की ,’’ आपके लिए यह तितर अच्छा होगा |
जब मिचेल ने उससे पूछा की आखिर इसमें क्या ख़ास बात है जो की मुझे अच्छे लगे , तब दुकानदार कहता है की यही तितर है जो की मुझे अपनी जाति के तीतरों को आवाज़ लगाकर उन्हें बुला लेता है , और इसी के कारण मेरी बिक्री इतनी हो पाती है | जब मिचेल ने ऐसा सूना तब उसने तितर को खरीद तो लिया लेकिन थोड़ी ही देर बार उसने उस तितर की गर्दन मरोड़ दी और उसी समय उस तितर को मौत हो गई |
इससे दुकानदार बहुत नाराज़ हो गया और मिचेल से पूछने लगा की अगर तितर अच्छा ही नहीं लगा था तो इसे मारा क्यों ? इस पर दुकानदार में कहा की यह तितर अपने सगो का ही नहीं था तो यह मेरा क्या होता | तब दूकान दार ने हां में हां मिलाकर कहा की सही है |
शिक्षा - इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है की जो लोग अपने आप को और अपने परिवार को धोखा देते है वह कभी सुखी नहीं होते है | बल्कि उन्हें सजा भी मिलती है |
इन्हें भी देखे -
लोक देवता बाबा रामदेव जी की जीवनी हिंदी में |
गोस्वामी तुलसीदास जी का जीवन परिचय हिंदी में |
रस्किन बांड की प्रेरक कहानी हिंदी में |
बेस्ट possitive थॉट्स अबाउट लाइफ इन हिंदी |
.jpg)