भेड़ जैसा समाज और उसमे हम लोग - best motivational story in hindi

Satya Pal
0
best motivational story in hindi 


आज में आपको जो कहानी बताने जा रहा हु वह सभी पर लागू होती है चाहे वह कोई छोटा बच्चा की क्यों ना हो आखिर वह भी समाज में आता है | 


चलिए में आपसे एक सवाल पूछता हु की मान लीजिये की आपके चारो और 40 भेड़ है , अब थोड़ी ही देर बार वह और ज्यादा हो जाती है और बढकर 80 हो जाती है और इसी रफ़्तार में वह बढती जाती है |  इस परिस्थति में आप क्या करने वाले है | सभी का शायेद एक ही जवाब होगा की उन भेड़ो को अपने से दूर करने की कोशिश करेंगे |


या फिर उन्हें दूर भागने की कोशिश करेंगे | जो की हर इंसान करता भी है , लेकिन यह नियम  हमारे जीवन पर भी लागू होता है , जब हम अपने चारो और भेड़ रूपी समाज को दूर करते है , जो की समाज की गन्दगी के सामान है | सभी लोग ऐसा नहीं करते है ,जो लोग इस दुनिया में कुछ करने के लिए आये है और जीवन में कुछ करना चाहते है वे ही ऐसा करते है |


अगर हम ऐसा करने में कामयाब हो गए किसी भी इंसान को आगे बढ़ने में कोई बुराई नहीं रोक पाएगी | लेकिन इसे करने का जूनून हर इंसान में नहीं होता है , जिसमे होता है वह सफल भी हो जाता है | 


इस समाज की खासियत  है की एक इंसान के पीछे -पीछे जैसे की भेड़ की तरह चली जाती है , उन्हें आगे का कुछ नहीं पता होता , लेकिन उनमे हम लोग की क्यों शिकार हो , क्यों की गलती कोई और करता है लकिन सजा हमें भुगतनी पड़ती है , जो की एक बुरे सपने जैसा है , जो कोई भी इंसान नहीं चाहेगा , इसलिए किसी के पीछे भागने की कोई जरुरत नहीं है , हम अकेले ही इस दुनिया को बदलने की हिम्मत रखते है ऐसा जूनून हर इंसान में होना चाहिए |


इसके अलावा इन्हें भी देखे -


मेहनत करने वाला ही कामयाब होता है | एक कहानी |


एक अनपढ़ लडके से bussiness man बनने  की कहानी हिंदी में |



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)