best motivational story in hindi |
आज में आपको जो कहानी बताने जा रहा हु वह सभी पर लागू होती है चाहे वह कोई छोटा बच्चा की क्यों ना हो आखिर वह भी समाज में आता है |
चलिए में आपसे एक सवाल पूछता हु की मान लीजिये की आपके चारो और 40 भेड़ है , अब थोड़ी ही देर बार वह और ज्यादा हो जाती है और बढकर 80 हो जाती है और इसी रफ़्तार में वह बढती जाती है | इस परिस्थति में आप क्या करने वाले है | सभी का शायेद एक ही जवाब होगा की उन भेड़ो को अपने से दूर करने की कोशिश करेंगे |
या फिर उन्हें दूर भागने की कोशिश करेंगे | जो की हर इंसान करता भी है , लेकिन यह नियम हमारे जीवन पर भी लागू होता है , जब हम अपने चारो और भेड़ रूपी समाज को दूर करते है , जो की समाज की गन्दगी के सामान है | सभी लोग ऐसा नहीं करते है ,जो लोग इस दुनिया में कुछ करने के लिए आये है और जीवन में कुछ करना चाहते है वे ही ऐसा करते है |
अगर हम ऐसा करने में कामयाब हो गए किसी भी इंसान को आगे बढ़ने में कोई बुराई नहीं रोक पाएगी | लेकिन इसे करने का जूनून हर इंसान में नहीं होता है , जिसमे होता है वह सफल भी हो जाता है |
इस समाज की खासियत है की एक इंसान के पीछे -पीछे जैसे की भेड़ की तरह चली जाती है , उन्हें आगे का कुछ नहीं पता होता , लेकिन उनमे हम लोग की क्यों शिकार हो , क्यों की गलती कोई और करता है लकिन सजा हमें भुगतनी पड़ती है , जो की एक बुरे सपने जैसा है , जो कोई भी इंसान नहीं चाहेगा , इसलिए किसी के पीछे भागने की कोई जरुरत नहीं है , हम अकेले ही इस दुनिया को बदलने की हिम्मत रखते है ऐसा जूनून हर इंसान में होना चाहिए |
इसके अलावा इन्हें भी देखे -
मेहनत करने वाला ही कामयाब होता है | एक कहानी |
एक अनपढ़ लडके से bussiness man बनने की कहानी हिंदी में |