best motivational story hindi me |
एक बार की बात है जब एक किसान अपने जीवन से बहुत ही दुखी था , क्यों की उसके हर बार ही फसल ख़राब निकलती थी , और हर बार वह भगवान् को कोसता की आप मेरी छोड़ कर सबकी फसल अच्छी कर देते हो मेने आपका क्या बिगाड़ा है |
लेकिन इस बार तो हद ही हो गई जब वह अपने कर्मो के बारे में जाकर दया आ गई , लेकिन इस बार भगवान् शिव में मुह नहीं मौड़ा और इस बार उस किसान की पुकार सुन कर एक वरदान उस किसान को दिया , की आगे से तुम्हारे कहने पर ही यह मौसम बदलेगा , अगर तुम सुखा मौसम चाहते हो तो वैसा ही होगा , अगर तुम बरसात चाहते हो वो बरसात भी होगी , और अगर तुम ठंडा मौसम चाहते हो तो ठंडा मौसम भी होगा |
यह सुन वह किसान बहुत खुस हुआ और अपने घर जाकर अपने खेत में बीज को बो दिया | और अपने मन पसंद अनुसार ही मौसम कराने लगा | और आखिर में उसके साथ अच्छा हो ही गया जब उसके देखा की उसकी फसल औरो से कही ज्यादा अच्छी है और दान भी बहुत मौटे देख रहे थे , और जब आखिर में उस फसल की कटाई की बारी आई तो उसके अपने सभी दोस्तों के साथ कटाई में लग गया , और आखिर में उसके देखा की जो दाने उसे बाहर से दिख रहे थे वे वैसे बही थे , उनमे बिज काफी छोटे थे , जब किसान ने यह देखा तो वह फिर से रोने लगा और भगवान् जी के पास गया , और इस बार भी पहले के जैसे करने लगा , लेकिन इस बार भगवान् में कहा की मेरी इसमें कोई गलती नहीं है , क्यों की अभी बार तो मेने तुम्हारे अनुसार ही मौसम करवाया था |
लेकिन तुम्हारी मेहनत के कारण तुम्हारी फसल अच्छी नहीं हो सकी , यह सुन किसान बहुत शर्मिंदा हुआ और भगवान् जी से माफ़ी मांग कर वह से चला गया |
शिक्षा - इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है ,की इस दुनिया में मेहनत करने वाला ही आगे जीवन में बढ़ता है , और उसे अच्छे परिणाम मिलते है , और आलसी लोगो को कुछ नहीं हाथ आता वे केवल देखते रहते है |
इसके अलावा इन्हें भी देखे -
स्वामी विवेकानंद -एक प्रेरणा दायक कहानी हिंदी में |
संदीप माहेश्वरी की सबसे अच्छी कहानी हिंदी में |
आलिया भट्ट -अंदर से आई पहली आवाज हमें सुननी चाहिए |