इंसानियत या पैसा कोन ज्यादा महत्व रखता है
दुनिया मे लगभग सभी लोग पैसो के पीछे पड़े है , लेकिन कोई इंसानियत के बारे मे नहीं सोचता , यंहा तक की कोई बात तक नहीं करता ।
हाँ मै मानता हूँ कि कुछ लोग है जिनमे इंसानियत है , और यार वो लोग दिल से काफी अछे लोग होते है , लेकिन दुनिया मे हर इंसान तो ऐसा नही है न , अच्छा ,
सच्चा आदि ।
लोगो कि क्या पहचान होती है :-
1.
अच्छे लोग हमेशा दूसरों की मदद करते है ।
2
. वो सबके साथ अच्छे से व्यवहार करते है ।
3.
उनको भी दुख होता है लेकिन वो किसी के सामने दिखाते नही , और अगर दिखा रहे है तो वो आपके बहुत मानते है ।
हम आपने आस - पास देखते है है दोस्तो की लोग सिर्फ T.V screen, मोबाइल स्क्रीन ,लैपटाप , कम्प्युटर आदि के अलावा कुछ देखते ही नहीं है ।
4.
हम लोग इंसान है , इंसानियत हमारे अंदर होनी ही चाहिए ।
दुनिया मे कोई कुछ भी नही लेकर आता , और न ही कुछ लेकर जाता है , तो फिर घमंड किस बात का है ।
आज की दुनिया ऐसी हो रही है की अगर सड़क पर किसी को पीट रहे है तो लोग लोग उनका विडियो बनाते है न की उनकी मदद करते है ।
5.
मै ये ही कहूँगा की पैसे कमाओ मगर इंसानियत भी रखो ।
अगर आप देखोगे की अमीर इंसान जैसे की elon musk , स्टीव जॉब्स , जेफ बेजोस , रतन टाटा , बिल गेट्स आदि । इन सभी ने लोगो की मदद के अपने -अपने founder चला
रहे है और लोगो की मदद कर रहे है आपने ये तो सुना ही होगा की तुम लोगो की मदद करो लोग तुम्हें दुआ देंगे
ये कंही न कंही सच ही कहा गया है |
दुनिया मे सभी लोग अपने भाई के समान है जिन्हे हम गेर मानेगे तो ये दुनिया नहीं चल पाएगी |
क्यो की आज ये दुनिया बहुत छोटी है हमे इसमे रहने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है सिर्फ वे लोफ़ जो की य|हा रहने के काबिल है वे ही यहा रह सकते है जिन्हे अच्छाई और बुराई के तराजू पर तौल कर आगे बदना पड़ता है |
|इस लिए हमेशा खुश रहिए और दूसरों की मदद करते रहिए क्यो की एक न एक दिन वे भी कभी आपकी मदद करेगे |
हो सकता है की यह मिथ है लेकिन भाई आज दुनिया इसी पर ही काम है दुनिया छोटी हो रही है उन लोगो के लिए जो की यहा इसका भला नहीं चाहते है |