सफलता कर्म से जुड़ी है सफल लोग आगे बढते रहते है वे गलतिया करते है लेकिन कर्म करना नहीं छोडते है |
कोर्नोल्ड हिल्टन
सफलता के लिए कल से थोड़ा बेहतर करना पड़ता है
एक बार मुझसे किसी ने कहा था जो मे कभी नहीं भूलता की यदि तुममे कुछ पाने की भूख है तो तुम कभी भी संतोषी नहीं हो सकते |
इसलिए मे हमेशा अपने अंदर अपने अंदर हर वक्त किसी ना किसी तरह की भूख बनाए रखता हु |
यह भूख मुझे मुझे मनचाही चीजे पाने के लिए प्रेरित करती है सफलता रातो -रात नहीं मिलती है | यह तब मिलती है जब आप कल की तुलना मे आज थोड़ा बेहतर करते हो |
यह थोड़ा -थोड़ा जुड़कर ही सफलता के रूप मे सामने आता है | कसरत के मामले मे दो इंसान मेरे आदर्श रहे है |
तब मेने सोचा की मे भी इनकी तरह बॉडी बना सकता हु | इसके लिए मेने काम करना शुरू कर दिया लेकिन मजेदार बात यह है लेकिन इस feild मे मेने अपनी पहचान बनाई | कहने का मतलब यह है की बोलने से ज्यादा आप को काम करना चाहिए |बड़े target बनाने मे आपको कभी भी नहीं डरना चाहिए |
मेहनत कभी भी बेकार नहीं जाती यदि आप हम वो करते है जो दूसरे लोग नहीं करते तो एक ना एक दिन आपको सफलता जरूर मिलती है | यदि आप सच मे कुछ करा चाहते है तो आप कोई ना कोई रास्ता जरूर खोज लेगे | लेकिन आप नहीं करा चाहते तो इसके लिए आप कई सारे बहाने ढूँढेंगे |
भरोसा कीजिये की जो कुछ नही पाना चाहते है वो पा सकते है | बस जरूरत इस बात की है की हाथ आए अवसर की न जाने दो | उस चीज को पाने के आप सारी ताकत लगा दो | और टार्गेट को पूरा करो |