भगवान् सब देखता है | Best motivational story in hindi | Teach About Success


Best motivational story in hindi

Best motivational story in hindi for students

एक बार की बात है जब एक जंगल में एक मौला रहता था , और उसके साथ २ शिष्य भी रहते थे , वे तीनो साथ में ख़ुशी -ख़ुशी रहते थे , लेकिन एक दिन ईद के मौके पर उनके गुरु जो की एक मौला थे , उन्होंने अपने शिष्यों के सामने एक फरमाईस रखी और कहा एक आप दोनों को अलग -अलग बकरे दे दिए जायेंगे |


और आपको करना यह है की आप को अपनी काबिलियत दिखानी है और इन बकरों की बलि इस तरह देनी है की की आपको कोई भी नहीं देख पाए , और आपका काम भी हो जाए , जब उन शिष्यों ने अपने गुरु की बात सुनी तो वे अपने गुरु को खुश करने में लग गए और अपने -अपने बकरे को लेकर निकल गए | एक ऐसी जगह की तलास में जहा पर उन्हें बलि देते हुए कोई भी नहीं देख सके | 

 

उन दोनों में एक तो ऐसा था की वह चुपके से अपने बकरे की बलि एक पहाड़ की तलहटी के निचे , से दे कर आ गया , और दूसरा बहुत देर से आया | उनके गुरु में जब बाद में उस शिष्य से पूछा की तुमने इतनी देर क्यों लगा दी ,और तुमने तो अपनी बलि भी नहीं दी | ऐशा क्यों ?


तब शिष्य में एक सुंदर जवाब दिया और कहा की  गुरुदेव मुझे ऐसी कोई भी जगह नहीं मिली जहा पर में बलि दे सकू , क्यों की जहा भी जाता जैसे की चट्टानी इलाके में तो वे चट्टानें मुझे देख रही थी , जंगल में गया तो वहा भी पेड़ पोधे मुझे देख रहे थे , इसके अलावा में जहा भी जाता वहा या तो मुझे बकरे की आँखे देख रही होती और , वही नहीं तो भगवान् सब देखता ही है | 


मोरल - 

इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है की आप दूसरो से नज़ारे मिला सकते है , अपनी अपने आप से गलत बोल सकते है लेकिन भगवान् सब देखता है | आप उनसे कभी भी नहीं छुप सकते हो | इसलिए जो भी काम करे बिना डरे करे ,, जो की आपको लगता है की आप सही कर रहे , है क्यों की उस समय में और कोई नहीं तो भगवान् आपके साथ रहता है |



TAGS- best motivational story, motivational story for life, motivational story for students, hindi, motivational story for success, motivational story with moral, PDF, inspirational stories, motivational story for kids.


इसके अलावा इन्हें भी देखे -

20 + प्रेरणा दायक विचार हिंदी में


स्वामी विवेकानन्द -Best motivational story for students.


कुछ कहानिया जो सफलता से पहले असफलता की कहानिया थी |


जीत हासिल केसे की जाती है - Best motivational story for life.


रस्किन बांड की प्रेरणादायक कहानिया हिंदी में



Post a Comment