मेहनत +हुन्नर + प्रेरणा = सफलता | best motivational story in hindi | Teach About Success

Satya Pal
0


best motivational story in hindi


एक बार किसी इंसान ने पूछा की सफलता का राज क्या है तो उसने भी क्या खूब जवाब दिया की मेहनत +हुन्नर + प्रेरणा = सफलता | लेकिन अगर उससे यह पूछे की इसका मतलब क्या है तो इसे समझा बहुत कठिन हो जाता है लेकिन आइये आज हम इस ब्लॉग के माध्यम से समझते है और कुछ सीखते है |


अगर आपको सफलता चाहिए तो आपके पास एक चीज नहीं  बल्कि उपर दी हुई सभी चीजे चाहिए , तभी आप सफल हो सकते है , जैसे की एक कहानी के साथ इसे समझते है |

अगर आप मानो की एक  इंसान  पहाड़ पर चढ़ रहा  है , और आपके पास उपर चड़ने के लिए हथियार के तौर पर मेहनत , हुन्नर , और प्रेरणा है |

best motivational story in hindi

अब उपर चड़ते समय थोड़ी सी उचाई आ जाती है , तब  उस आदमी ने सोचा की क्यों ना मैं एक हथियार यहाँ छोड़ कर आगे बढे ताकि रास्ते में कोई परेशानी ना आए , ऐसे ही उसके आगे थोड़ी और चढ़ाई आती है वह फिर से ऐसा ही करता है ,  और तीनो में एक सामान वही छोड़ देता  |  और ऐसे करते -करते वह तीनो को पहाड़ के निचे ही छोड़ दिया |  लेकिन ऐसे समय में जब उसे तीनो की जरुरत पड़े तब उसके पास कुछ नहीं था , और आखिर में वह निराश वापिस आता है , और ऐसा इंसान जो की इन सभी हथियारों को मेहनत + हुन्नर + प्रेरणा  तीनो की साथ लेकर चलता है और यह जानता है की इन तीनो के बिना कुछ नहीं हो पायेगा , ऐसा इंसान जरुर सफल होता है , क्यों की उसे पता होता है की इनकी कीमत जीवन में कितनी  है | और आखिर में जरुरत पड़ने पर वह इन तीनो का अच्छे से इस्तेमाल करता है | ऐसा इंसान ही सफल हो पाता  है | 


मोरल - इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है की इंसान मेहनत , हुन्नर , और प्रेरणा के बिना कुछ नहीं कर सकता है , इसलिए अगर कोई सफल होना चाहता है तो इसे यह करना ही पड़ता है |


इसके अलावा इन्हें भी देखे -









एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)