ऐसा टीचर जिसने बच्चो के दिमाग में ही नहीं बल्कि दिल में भी जगह बनाई -(physics wallah )

Satya Pal
0
alakh sir (physics walaa) 

table of content (toc)

एड टेक कम्पनी -physics walaa 

Physics वाला कम्पनी कब बनी - 2016


 देश का सबसे बड़ा यूनिकॉर्न जिसके एप पर रोज 5 .5 लाख स्टूडेंट्स पढ़ते है |


दुनिया में जब मंदी थी आप इस मंदी से समझ ही सकते हो की वो कब थी उस समय बहुत से लोग बिखरे लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी थे जिन के  लिए वह समय एक वरदान से कम नहीं था , उस में कुछ लोगो में कुछ ऐसा कर दिखाया जिनकी उम्मीद किसी को भी नहीं  नहीं थी , उन में से ही एक नाम आता है आज के दौर में इंडिया में बहुत फेमस youtuber और एक टीचर ‘’physics wallah ‘’  शिक्षा और टेक्नोलॉजी में बहुत से लीडर जैसे की वेदान्तु , unacedamy , बाय्जू , और भी कई सारे दिग्गज होने के बाद भी वे धरे - के धरे रह गए और कोरोना से सब ठप कर दिया लेकिन इसी के बिच आया physics wallah |  उस दौर में physics walaa को करीब 790 करोड़ का फायेदा हुआ यानी की लग भाग 100 मिलियन डॉलर का करीब इसने कमाई की |


और जून में यह देश का 101 वा यूनिकॉर्न बन गया , physics walaa को यह पहली फंडिंग थी थी इससे पहले यह एक कोचिंग में पढाया करते थे इस लिए आइये जानते है की देशी अंदाज़ में कैसे physics wallah कम्पनी ने अपनी जगह बनाई |


अलख पण्डे 2016 से youtube पर लगातार पढ़ा रहे है , लेकिन पढ़ने और पढ़ाने का शौक उससे पहले का है , लेकिन इससे पहले की इनके बारे में और जाने इन्होने अपने हाथ पर आइन्स्टीन का E=mc 2   और पाई का टेटू गुदवाया है | और एक और बात इनकी खास है की पढ़ते - पढ़ते ये शायरी भी सुनाते है , अलख सर का यह अंदाज़ ही बच्चो में बहुत ही ज्यादा फेमस है और यह अंदाज़ ही उन्हें बहुत खास बनाता है , इनकी कम्पनी physics वाला कोविद के समय बहुत ही बढ़ी और अब वे ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी पढ़ाते है | लेकिन अभी तक कम्पनी के फाइनेंस के बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता है |


२ साल पुरानी कम्पनी और 6 साल पुराना youtube channal -

Physics वाला यु तो एक कम्पनी है लेकिन इसके लिए भी अलख सर को नजदीक से समझना होगा | physics wallah ही अलख इस का ब्रेन चाइल्ड है , अलख सर प्रयागराज के रहने वाले है और इन्होने अपना youtube channal 2016 में बनाया था , फिर 2016 में प्रतीक माहेश्वरी से मुलाकात हुई , जो की अपनी एक सॉफ्टवेर कंपनी चलाते है , और यहाँ से शुरुवात हुई physics वाला कंपनी की , यह कम्पनी क्लास 6 से लेका 12 तक की तेयारी करवाती है | और इसके अलावा जी और नीट की भी तेयारी करवाते है |


कैसे physics वाला कम्पनी बनी -

वैसे तो भारत में कुल 9 हज़ार स्टार्टअप है इसलिए इसे        मार्किट कहना गलत नहीं होगा , और 2025 तक भारत में इसका मार्किट 10 अरब डॉलर का हो जायेगा | physics walaa उसी मोडल पर काम कर रहा है , जिस पर और भी कई साड़ी बड़ी कम्पनिया है , लेकिन प्राइज मॉडल के साथ physics वाला में एक अलग गेम ही बदल दिया है |सिर्फ 999 रूपए में पूरा कोर्स खरीदने के कारण यह बहुत ही ज्यादा काम आने वाला है , जिससे यह कम्पनी बहुत आगे निकल गए है , और physics वाला कंपनी स्टार टीचर को हायर कर के उन अनाकेदमी की राह पर है |


अलख सर ने 75 कारिड की नौकरी ठुकराई लेकिन अब 8000 करोड़ के मालिक है |

अलख सर के पढ़ाने का अंदाज़ ही बड़ा अनोखा है , उन्हें 75 करोड़ का अनाकेदमी की तरफ से मौका मिला था | जब 2016 में में इन्होने अपना youtube channal खोला तो एक साल तक तो कोई कमाई नहीं हुई , लेकिन जब 2018 में इनके 7 लाख सब्सक्राइब हुए और अब अपने खुद का प्लेट फॉर्म लाने का सोच रहे है , इन्हें जून में west bridge capital, gsv ventureकी तरफ से इन्हें फंडिंग मिली थी , जिनका इन्होने बहुत अच्छा us किया था |


अलख पण्डे का जीवन परिचय हिंदी में 

30 साल के अलख पांडे प्रयागराज के रहने वाले है , कानपूर की एक यूनिवर्सिटी में इन्होने प्रवेश लिया , लेकिन तीसरी साल के अंदर इन्होने पढाई छोड़ी और लोगो को पढ़ाने लगे , क्यों की इनकी स्कूल से ही कोचिंग में पढ़ाने की रूचि थी , के गरीब परिवार से वे तालुक रखते है और इनकी कोचिंग की sallary 5500 रूपए महीने के वे पढ़ाते थे , वही  को - फाउंडर प्रतिक महेश्वरी bhu ग्रेज्येट है , इसके पहले यह 5 स्टार्टअप के फाउंडर रह चुके है |


physics wallah live/physics wallah app download/alakh sir physics wallah/physics walaah login/ for pc/physics walaah kota


इसके अलावा यह भी देखे -

sandep maheshwari की बेस्ट मोटिवेशनल कहानी |


बेस्ट गुड मोर्निंग थॉट्स इन हिंदी २०२२


कुछ महान कहानिया जो जीवन जो आपको सफल बना सकती है





एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)