Royal Enfield का पूरा इतिहास - रॉयल इन फ़ील्ड कब बनी , रेवेन्यु कितना है , रॉयल इन फील्ड , किसने बनाया -Teach About Success

 Royal Enfield का पूरा इतिहास - रॉयल  इन फ़ील्ड कब बनी , रेवेन्यु कितना है , रॉयल इन फील्ड , किसने बनाया |

रॉयल इनफील्ड का इतिहास हिंदी में 


table of content (toc)

रॉयल इन फील्ड के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में -

कभी दिवालिया होने वाली थी , आज 60 से ज्यादा देशो में रॉयल इन फील्ड का बाज़ार है |


क्या आपको पहले पता था की रॉयल इन फील्ड का कारोबार 60 सालो का है , जितनी कहानिया रॉयल इन फील्ड की है उससे ज्यादा कहानिया तो उसे चलाने वाले की जुबान से सुनी जा सकती है | भारत में इसका कारोबार पिछले 70 सालो से इसका कारोबार है | क्यों की इंडियन सेना पेंत्रोलिंग के लिए इसका use करती आ रही है , कभी एक समय था की ब्रिट्रिश इसका निर्यात करते थे लेकिन आज यह india में ही बनाने लग गयी है | 


१२० सालो के उतार चदाव से भरी यह कम्पनी अभी भी लोगो के दिल में जगह बनाने में सफल रही है , और आज भी यह लोगो के दिल पर राज करती है | एक रिकॉर्ड के मुताबित ,जुलाई महीने में 55,55 रॉयल इन फील्ड की बिक्री हुई है , और कम्पनी के ग्रोथ में 45 %प्रतिशत तक बढ़ावा हुआ है | यही नहीं २०१८ में इस मोटर साइकिल को मोटर साइकिल ऑफ़ थे इयर चुना गया | इसलिए आइये जानते है की कैसे रॉयल इन फील्ड इतनी बड़ी मोटर साइकिल बन गयी |


रॉयल इन फील्ड की पोपुलर बनने की कहानी हिंदी में |

एक समय था जब रॉयल इन फील्ड दिवालिया बनने की कगार पर था , jan 2004  में सिद्धार्थ आयशर मोटर्स के सीईओ बने | लेकिन उस समय वे कुछ अलग bussiness कर रहे थे , लेकिन बाद में उन्होंने अपनी १३ कम्पनी को बंद कर अपना सारा ध्यान रॉयल इन फील्ड पर लगाने की बारे में सोचा , सिद्धार्थ ने कई बार बोल्ड फेसले लिए | 


रॉयल इन फील्ड के सभी मॉडल कौन -कौन से है ?

अगर बात करे की रॉयल इन फील्ड अब तक कितने मॉडल बना चुका है तो इसके बारे में विस्तार से बाते करते है -

  1. सन 1901 का मॉडल - आपकी जानकारी के लिए बता दू की रॉयल इन फील्ड ने अपनी पहली मोटर साइकिल सन १९०१ ,में बने थी , पहली मोटर साइकिल  R .W स्मिथ  और और जुल्स गोतियत ने इसकी पहली डिज़ाइन की थी|

  2. 1932 का मॉडल - यह वह साल था जब बुलेट मोटर साइकिल लोगो के सामने आई थी , औरइस मोटर साइकिल को पहली बार डिस्प्ले किया गया था ||

  3. 1952 kaa model - यह वह समय था जब मद्रास में मोटर को इंडियन सेना ने रॉयल इन फील्ड का आर्डर दिया था | रेद्विच ने मद्रास मोटर्स के साथ इन फील्ड indiaबनाई |

  4. १९९४ का मॉडल -  यह वह समय था जब आयशर में इन्फेल्ड को अपने अधिग्रहण कर लिया था , और सारा उत्पादन india में शुरू हो गया था |

  5. २००० का मॉडल - यह वह दौर था जब रॉयल इन फील्ड को बंद करने की सलाहे मिलनी शुरू हो गयी थी , और लग भग सारा कारोबार रुक गया था |

  6. २०१४ का मॉडल -  यह वह साल था जब आयशर ग्रुप की कुलकमाई का 90 % हिस्सा रॉयल इन फील्ड का हो गया है | 250 -750 cc में यह लीडर है |




रॉयल इन फील्ड भारत कब आई 

आज से लगभग २८ साल पहले इंग्लैंड की बुलेट यानी को रॉयल इन फील्डभारत की हो गयी थी , लेकिन अक्या आपको पता है की दुनिया की पहली रॉयल इन फील्ड इंग्लैंड में बनी थी , फिर भारत में यह मद्रास मोटर्स के साथ आई थी , और इसका उत्पादन india में होने लगा , लेकिन इसका मालिकाना है इंग्लैंड के पास ही रहा था , फिर साल १९९४ में आयशर मोटर्स ने यह कम्पनी खरीद ली , और इसका नाम वदल कर रॉयल इन फील्ड रख लिया था | 


फिर ब्रिटेन में इसका उत्पादन बंद हुआ और इसका कारोबार यूरोप में बढ़ने लगा , लेकिन फिर बाद में आयशर की सहायता से इसका उत्पादन इंग्लैंड में होने लगा , लेकिन इस समय इसका मालिकाना हक      आयशर के पास ही था , लेकिन आज दुनिया में 60 देशो में इसका कारोबार फ़ैल चुका है , और डीलर शिप के शत करार हुआ है |



रॉयल इन फील्ड के फेमस होने के क्या -क्या कारण थे |

रॉयल इन फील्ड का फेमस होने का सबसे बना कारन था की इसने युवाओं को देखते हुए इस कम्पनी को बनाया गया था , और इस कम्पनी के मेक ओवर सिद्धार्थ ने इसे 21 से ३५ साल के यूवाओ को देखे ते हुए बनाया था , क्यों की इस उम्र के लोग ही बाइक ज्यादा चलाते है , और यह बाद में काफी फायेदेमंद भी साबित हुआ क्यों की आज भी इसके कई मॉडल युवाओ के बिच देखने को मिल जाते है , और साल २०१५ में पूरी दुनिया में फेमस हो गया , और हार्ले डेविसन को पीछे छोड़ दिया , और अब रॉयल इन फील्ड की गाडियों का शेयर 90 फीसदी है , इसके अलावा इस कम्पनी की कमी भी बड़ी बड़ी कंपनियों को भी पीछे पछाड़ रही  है |


रॉयल इन फील्ड को क्यों बनाई गयी थी |

सन १८९० में ब्रिटिश कम्पनी इन्फेल्ड को बॉब वर्कर और अल्बर्ट एडी के खरीदा था , फिर क्राउन से रॉयल नाम इस्तेमाल करने की इजाजत मिली थी , और फिर इसका नाम रॉयल इन फील्ड पद गया , और इस तरह रॉयल इन फील्ड का नामकरण हुआ था |


royal enfield ka itihas hindi me\royal enfield kab bani/ royal enfield kisne banaya/royal enfield ka wajan kitna hai/royal enfield kitne ki milti hai/ royal enfield ka latest wajan kitna hai/royal enfield ka matlab/royal enfield kaha ki campany hai.


इन्हें भी देखे -

जानिये अलख सर (फिजिक्स वाला )कंपनी के बारे में |

एक ऐसी कहानी जो आपकी जिन्दगी बदल सकती है

लोकदेवता बाबा रामदेव जी का जीवन परिचय हिंदी में



 


Post a Comment