सब राज़ी , सब हासिल ? Always be happy then we found a joy.


क्या आपको पता hai की यह बात क्यो कही गई है ? नहीं जिन लोगो को नहीं पता तो आज मे आपको बताता हु की देर सारे जिंदा मेंडको को एक तारजू मे एक साथ तोलना मुसकिल है |

 एक को बिठाओ तो दूसरा तारजू से कूदकर बाहर निकल जाता है ? इसी प्रकार जीवन मे हर किसी को राज़ी कर अपने साथ बिठाना बहुत मुसकिल होता है | जेसा की आपको पता है की सबका मन और विचार अलग - अलग होते है | सबके साथ भी और सबके लिए भी |


किसी एक का दौष तो नहीं तो किसी एक की समझ दारी भी तो नहीं इसलिए आप कितनी भी कोशिश कर ले आपमे से कोई एक तो जरूर ही  कुछ अलग बर्ताव करता ही है |  


यही बात इच्छाओ के लिए भी लागू होती है  यदि आप ढेर सारी कामनाओ को एक पलड़े मे रख देते है तो कोई एक तो जरूर ही उस जमघट से जरूर ही बाहर निकल जाएगी |



इसे हम अधूरा रहना भी मान सकते है | इसलिए मन का संतुलन बनाना जरूरी होता है जिससे मनमरज़ी की चीज लाख कोशिश के बाद भी  आपसे जुदा नहीं हो पाएगी , इसलिए तुरंत ही अपना फौकस इच्छाओ को दूर करने मे लगा दीजिये , जीवन की इस्थितिया भी इसी तरह ही छाकती है |

 मन के हिसाब से तो यह बिलकुल भी नहीं चलती है , यह रोज़ का उतार - चड़ाव है इसी कारण असर तो करता ही है| यही अगर इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाये तो यह control हो सकती है , जीवन तो यू ही चलता ही रहता है , भले - बुरे रास्ते तो आते ही रहते है इसलिए तुरंत ही अपने दिमाग को अपने काबू मे ले आईये| 

दूसरी बात यह भी है की परिस्थितियो को हमे भली - भाति देख लेना चाहिए और उसी के अनुसार ही जीवन मे आगे बदना चाहिए , और उन्हे स्वीकार कर लेना चाहिए  |

क्यो की यह किसी के साथ भी एक जेसा बर्ताव नहीं करती है और इन सभी ने ही हमे सबक सिखाया है  | जो हासिल हो तो अच्छा है और जो हासिल नहीं हो तो वह भी बीकर नहीं जाती है बल्कि कुछ सीखा कर भी जाती है इसलिए जीवन मे  हमे बार - बार प्रयास करना ही चाहिए और कभी भी हार नहीं माननी चाहिए |

so if you are like my post please comment on this post .

THANK YOU

Tags-

Happlness kadrama. 

Happyness value. happyness in life. best defination of happiness. happyness articles. type of happyness. positive phychology happiness. topic about happiness.

Post a Comment