तो दोस्तो आज की इस कहानी से आशा करता हु की की आपको मोटिवेशन मिले और आप भी लाइफ मे कुछ कर सके और अपने माँ और पापा का नाम राशन कर सके |
और आज की कहानी एक vice president की है जो की south africa के है और यह केवल उनके ही शब्द है लेकिन typing मेरी है
कोई पहाड़ चढ़ कर रुक मत जाइए लगातार और मेहनत करते जाइए
तो दोस्तो साउथ अफ्रीका के वाइस प्रेसिडेंट का मानना है की हमे लगातार आगे बढ़ना चाहिए और लगातार सक्सेस हासिल करनी चाहिए और इसी को समझाने के लिए वे बताते है की उन्होने अपनी life के 27 साल जेल मे बिताए थे उन्होने बचपन से ही अपने आस पास अन्याय होते देखा | और इसी ही एक हादसे मे उनके पिता की प्रधान के पद से हटा दिया | जिससे की उनके दिल को बहुत ठेस पहुंची |
और साथ ही साथ जेल मे बिताए उन दिनो से भी उन्होने बहुत कुछ सीखा | लोग उनकी सक्सेस की गिनते है पर उनका मानना है की एक बड़ा पहाड़ चढ़ने के बाद पता चलता है की अभी तो और भी ऐसे ही अनेकों पहाड़ चढ़ने बाकी है इसलिए एक सक्सेस हासिल करने के बाद हमे रुकना नहीं चाहिए हा एक और बात है की छोटा काम करना और छोटी सोच वालों के साथ रहने मे कोई फायदा नहीं होता है |
आप जीवन मे जो कुछ कर सकते हो उतना करो अगर उससे कम किया तो यह आपकी गलती है |
और स्कूल से टीचर केसे है इसका भी बच्चो पर बहुत प्रभाव पड़ता है | उनके स्कूल मे भी एक अफ्रीकी टीचर थे बैन मेन्सेलों | वे इकलोते ऐसे टीचर थे जो साहस और बेबाकी के लिए जाने जाते थे | और अगर किसी बात से असहमत होते तो वे तुरंत ही उसके साथ कह डालते | चाहे उसको बुरा लगे या फिर अच्छा | जबकि दूसरे लोग ऐसे नहीं थे वे सब ऐसा करने से डरते थे | और उनकी को देख के मे प्रेरित हुआ और मेरे मन मे एक गहरी भावना भर गयी | अगर कोई बात आपको सही लगती है की उस समय आपको परिणाम की जरूरत नहीं पड़ती है बस बिना डरे उसका डट कर सामना करो और अपने विचार बिना किसी डर के सामने वाले पास रखो |
रोशनी फेलाने के दो तरीके है या तो आप मोमबती बात जाइए या फिर उसके आगे सीसा रख दीजिये _
एडिथ वार्टेन (अमेरिकी उपन्यास कार _)