Steive jobs के प्रेरक विचार हिंदी में - Teach About Success

Satya Pal
0
steive jobs motivational thoughts in hindi

कोई भी काम किसी इंसान की पहचान होती है यह में नहीं , steive jobs का कहना है , और आज तक हर इंसान इसे कहते आ रहा है , इस लिए शायद यह बात सच भी है , लेकिन कई लोग अपने काम से खुस नहीं रहते है , .अगर यदि आप का मन पसंद काम आपको नहीं मिल रहा है तो उसे तलाशिये , और खुद पर भरोषा रखिये , 


Steive jobs motivational thoughts in hindi

Steive jobs का कहना है की अच्छा लगता है की जो काम उनके करना चाहते थे वे आज वही कर रहे है , जो काम शुरू में अपने घर के गराज से शुरू हुआ , और जिस काम में पहले सिर्फ दो लोग ही काम करते थे वे अब बढ़ कर चार हजार हो गए थे | और अब कंपनी दो अरब डॉलर की हो गयी है |


लेकिन उनके उस कंपनी से बाहर कर दिया , ज़रा सोचा कर देखिये की जिस कंपनी को आपने ही बनाया हो उससे आपको बाहर कर दिया जाए तो आपको कैसा लगेगा | जैसे लगता है की जो सपना देखा था वह अब नहीं रहा है , लेकिन अगर उस समय हार मान कर पीछे हट जाता थो शायद इतनी बड़ी कंपनी नहीं बन पाती इससे एक और सिख मिलती है की ,जो होता है अच्छे के लिए होता है , हो सकता है की आज आपके साथ बुरा हो रहा है तो पक्का आगे आपके साथ अच्छा जरुर होगा |  


तभी करीब कुछ महीने लगी थी इस दर्द से बाहर निकलने के लिए , आगे क्या करना है कुछ नहीं पता था , लेकिन इतना पता था की जो करना है बड़ा ही करना है | सभी को लगता था की अब कुछ नहीं हो सकता और पीछे हो जाता चाहिए , लेकिन वह समय पीछे हटने का नहीं था बल्कि कुछ करने का था , और आखिर में उम्मीद पैदा होने लगी |  


जिस तरह बिमारी में दवा आपको अच्छी नहीं लगती  है लेकिन वह आपने शरीर के काम आती है ,उसी तरह किस्नत भी आपको परेशान करती है लेकिन वह आपको और बेहतर बनाने के लिए बनी है | इसलिए कभी भी अपने आप से दुखी नहीं होना चाहिए | या फिर यह कहू की आपको और आगे बढ़ते रहना चाहिए |


इन्हें भी देखे -

swami vivekaanand - एक प्रेरणा दायक कहानी हिंदी में |


 नादान  बुद्ध भिक्षु


 कुछ महान कहानिया जो सफलताओ से पहले असफल की कहानी है


#steivejobs #apple,#iphone

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)