Books से जानिए अच्छी आदते क्यो जरूरी है । YOUR BOOKS KEEP YOURSELF


1. OVER COME YOUR VILLEN .



गलत काम आपको कभी भी प्रेरित नहीं करेगा

जब आपको लगे लगे की जो आप कर रहे है वह सब सही है तो  तब आपमे भावनात्मक नजरिया दिखाई देने लगता है | लेकिन इसके उल्टे अगर आपको लगे की आप जो कर रहे है वह एसबी गलत है तो आप उसके प्रति उत्साहित नहीं होते है |

इसलिए आपमे इतनी ताकत होनी चाहिए की आप सही और गलत का अनुमान लगा सके ,आवाज से जोश भरे , और उत्साह पेदा करे | 

और यह तभी होगा जब आप ज्ञान लेगे इसलिए ज्ञान लेना बेहद जरूरी हो जा ता है |

 

2.DARE TO LEAD.

  

सफलता चाहते है तो लोगो को प्रेरित करे 


सफलता आपकी प्रेरणा देने की power पर निर्भर करती है | जब आप केवल मौखिक निर्देश देते है तो परेशानी हो सकती है लेकिन वही आप आप practicaly करते है तो आपको वह काम ज्यादा समझ मे  आने लगेगा | लोगो की तारीफ कर ना और उन्हे खास दिखाना उन्हे तुरंत प्रेरणा देने के बहुत काम आता है |



लोगो की तारीफ करने मे आपको वह मिलता है जो की आप चाहते है इसलिए हमेशा लोगो को प्रेरित करते रहिए |


3. REACH HABITS.


अच्छी आदतों के साथ जीना और भी आसान हो जाता है


आदते वह अच्छी है जो की आपकी मदद करे | जिससे आपका जीवन खुशहाल बने | आदते जब खुशी की रह मे बाधा बन जाये   तो आपका फर्ज़ बनाता है की आप उस बाधा को solve करे, सफलता आउट असफलता खुशी और दुखी सभी आपकी इन आदतों के ही परिणाम होते है , बुरी आदते डालना बहुत ही आसान होता है लेकिन बाद मे उसी के साथ जीना बहुत ही मुशकील हो जाता है |


 GOOD HABITS डालना बहुत ही मुश्किल होता है लेकिन बाद मे वही आदते आपको सफलता की राह पर आगे बढ़ाते है|


4.

THE POWER OF PISSITIVE THINKING.


नए IDEAS का  हमेशा ही स्वागत करना चाहिए 


         रचनात्मक सोच की सबसे बड़ी दुश्मन  पारंपरिक सोच होती है | पारंपरिक सोच आपके दिमाग पर मानो धूल सी ही जमा देती है , और आपकी प्रगति की रोकती है और आपको सफलता पाने से रो कती है पारंपरिक सोच से लड़ने के बहुत से उपाय हो सकते है बस आपको उसमे से चुनने के देरी होती है|

 आप किसी भी idea को अपना सकते है इसलिए आप नए विचारो का स्वागत कीजीय , और जीवन मे आगे बढ़े  क्यी की मानवीय कर्मो से आपका भला नहीं हो सकता है इसलिए हर काम को सुधारने की गुंजाइस होती है |

so if you are like my post please comment on thish post.

THANK YOU    

Tags-

famous books, books for kids. books online. books qoutes. google books. free books online pdf. story books. books images. books in hindi. holy bible. holy books. motivational books. self study. online study.

Post a Comment