kajol, kajol devgan, kajol golden thought of life in hindi,
Best new golden thought of life in hindi by kajol
आपकी ज़िंदगी मे कई मौके आएंगे , आप उन्हे एक मौका देकर तो देखिये
तो हैलो दोस्तो एक बार फिर से स्वागत है आपका इन साइट पर जिस मे आपको motivate रखने का प्रयास किया जाता है और इसी कड़ी मे आगे बढ़ते हुये आज मे महान हस्ती काजोल के कुछ जीवन को आगे बढ़ाने के लिए कुछ Best new golden thought of life in hindi आपके लिए लेकर आया हु तो चलिये शुरू करते है |
आपकी ज़िंदगी मे कई मौके आएंगे , आप उन्हे एक मौका देकर तो देखिये |
काजोल जी एक interview मे कहते है की जब उन्होने पहली फिल्म की थी तो यू ही की थी , एक दिन जब एक दिन उनके अंकल उनके पास आए और कहने लगे की चलो फिल्म बनाते है और बाद मे उन्होने अपनी माँ से बोली की वैसे भी collage मे भी कुछ नहीं कर रही हु इससे अच्छा तो एक फिल्म बनाई जाये , फिर आगे चले और आखिर मे फ्लिम की shutting शुरू हुई ||
Best new golden thought of life in hindi |
कैमरे से वर कभी नहीं दरी उनका मानना है की की कैमरा एक मशीन है जिसे इंसान ही चलाता है जेसे बाकी मशीने !
उनका कहना है की आप जो भी काम करे उसमे अपनी पूरी लगन होनी चाहिए और मेहनत ताकि वह काम हो सके |
उनका मानना है की पूरी लगन से किया गया काम आपको सफलता जरूर दिलाता है उनका कहना है मे वे बचपन से नहीं जानती की उन ही आगे क्या करना है |
क्या बनना है हर बार वह चुना जो की उन्हे सही लगा और सच मे यह ही करा चाहिए की अगर आप अपने जीवन मे कुछ नहीं कर पा रहे हो तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं बल्कि आपको उसमे खुस होना चाहिए की आप ज्यादा अनुभवी होंगे और आप ज्यादा काम कर सकते है | बस फर्क है मौका तलाशने की जो की आप कर तो सकते है , उन्हे वे जो की अच्छे लगी या फिर उनही आगे तक ले जा सकते है वे सब किए और आखिर मे सक्सेस भी हुई , शायद काही कारण है की काम को मेने हौआ नहीं बनाया |
कोई काम नहीं तो नहीं कोई फिल्म नहीं तो नहीं ! जीवन को कभी profesional तरीके से नहीं लेना चाहिये | लेकिन जो काम आपको बहुत अच्छा लगता है या फिर जो काम आपको आगे लेकर जा सकता है वह आपको करना ही है और वो भी पूरी लगन के साथ ,
कोई समस्या बड़ी नहीं -
1. कोई समस्या बड़ी नहीं होती हम ही उसे बड़ी बना देते है ||
2. आपका कैरियर आपका जीवन मात्र है असल जीवन केवल आपका परिवार ही है ||
3. आपको केवल यही चिंता होनी चाहिए की असल जीवन मे आपके प्रति आपकी क्या राय है ||
4. आपको अपने जीवन मे काम करने के माएने बदलने की जरूरत है अगर आप किसी काम को नहीं कर पा रहे हो तो आपको उस काम को करने का तरीका बदलने की जरूरत है , अगर आप काम क तलाश करते रहेंगे तो जीवन मे हमेशा परेशान ही रहेंगे , उनका मानना है की इंसान तभी मर जाता है जब उनके आंखो के वह कार करने की चाह मर जाती है या फिर को सपना मर जाता है अपने अंडर कुछ नहीं मरने दे क्यो की वह आंखो मे दिख जाता है | उम्मीद रखिए | वर्तमान मे जिये | आज जो आपने अच्छा कर लिया तो आपका भविष्य सुनहरा हो जाता है |
Best new golden thought of life in english by kajol
There will be many opportunities in your life, give them a chance and see.
Best new golden thought of life in hindi |